सारंगढ़ l जिले में मतदान दल गठन टीम पर राशि लेकर ड्यूटी से नाम हटाए जाने का आरोप लगा है। यही वजह है की पर्याप्त कर्मचारी होने के बावजूद एक ही कर्मचारी को दो से तीन बार चुनाव ड्यूटी करना पड़ रहा। मामले में लिखित शिकायत के बावजूद जिला निर्वाचन ने अब तक न कोई कार्यवाही की और न ही कोई संज्ञान लिया है। फिलहाल दूसरी बार हुए शिकायत पर कलेक्टर ने जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है। दरअसल जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान और मतगणना शुरू हो गया है।

पर्याप्त कर्मचारी होने के बावजूद कुछ कर्मचारियों को निजी स्वार्थ लेकर कर्मचारियों से डबल व ट्रिपल ड्यूटी लिया जा रहा है । लगातार लगाए जा रहे ड्यूटी से पुरुष व महिला कर्मचारियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ड्यूटी के बावजूद बेवजह प्रशिक्षण के नाम पर बुलाकर वापस भेजा जा रहा है ।नामजद लिखित शिकायत के बाद भी कोई संज्ञान लेने वाला अधिकारी नही और भ्रर्राशाही रुकने का नाम नही ले रहा है । सूत्रों की माने तो एक अधिकारी ने रुपयों की लेनदेन, मामनी डयूटी लेने, ड्यूटी में छुट दिए जाने की लिखित में नामजद शिकायत की है,जिस पर कलेक्टर ने जाँच के आदेश दिए हैं।