23 फरवरी को सुबह 7 बजे से रामचंद्रपुर और वाड्रफनगर में होगा मतदान
बलरामपुर,23 फरवरी को सुबह 7 बजे से रामचंद्रपुर और वाड्रफनगर में होगा मतदान ,आज सुबह 7 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत तीसरे एवं अंतिम चरण की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिसके अंतर्गत रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर में 23 फरवरी को मतदान होना है। मतदान के लिए मतदन दलों को मतदान सामग्री का वितरण क्रमशः शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वाड्रफनगर से किया गया।

तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत वाड्रफनगर और रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायतों में 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

गौरतलब है कि वाड्रफनगर में 95 और रामचंद्रपुर में 94 पंचायतों में मतदान होना है जिसके लिए क्रमशः 221 एवं 256 मतदान केंद्र कुल 477 मतदान केन्द्र बनाये गए है। जिसके लिए मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें रामचंद्रपुर में 1076 एवं वाड्रफनगर में 932 कुल 2008 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
