रायपुर l कांग्रेस आज ईडी को सुकमा और कोंटा कांग्रेस कार्यालय की जानकारी देगी.
ईडी ने समन जारी कर 4 बिंदुओं में जानकारी मांगी थी..

सुकमा और कोंटा कांग्रेस भवन के निर्माण की शुरू और समाप्ति की तिथि, ठेकेदारों का नाम सहित पूरी जानकारी देनी होगी..
खरीदी गई भूमि का विवरण और निर्माण में हुए खर्च की जानकारी मांगी गई..
निर्माण के लिए पैसा कहां से मिला यह भी बताना होगा..