लोरमी l लोरमी दिनांक 19.02.25 को प्रार्थी द्वारिका प्रसाद वैष्णव पिता लखन दास निवासी 62 वर्ष निवासी मसना थाना लोरमी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.02.25 को रात्रि करीबन 08.00 बजे किराना दुकान से समान लेकर अपने घर आया तो देखा कि घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था.

जिसे अंदर से खोलवाने पर दरवाजा के पीछे छिपे दो नकाबपोश लुटेरे प्रार्थी को अंदर ले गये एवं प्रार्थी व उसकी पत्नी को चाकू और कट्टे की नोक पर धमकाकर घर अंदर आलमारी में रखे गहने लगभग 10 तोला सोना और चांदी 01 किलो चांदी कीमती करीबन 08 लाख रूपये एवं नगदी रकम 03 लाख जुमला कीमती 11 लाख रूपये लूट कर प्रार्थी एवं उसकी पत्नी को घर अंदर बंद कर बाहर से दरवाजा का कुण्डी लगाकर भाग गये थे जिसकी रिपोट थाने मे दर्ज कराया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।पुलिस टीम गठित कर प्रकरण में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर संदेहियो का लगातार पता किया गया, विवेचना दौरान पूर्व के प्रकरण में संलिप्त संदेही राजकुमार कश्यप पिता सीताराम उम्र 55 साल साकिन ठरकपुर थाना लोरमी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया।

आरोपी राजकुमार कश्यप अपने साथी तौहीद खान साथी को बुलवाकर द्वारिका वैष्णव के घर लूटपाट करवाना स्वीकार किया गया था।

आरोपियों से लूट के रकम 7,34000 लगभग व 01 नग देशी कट्टा आरोपी के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।