बलरामपुर l केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मे से एक है नल जल योजना सरकार घर -घर पानी पहुंचाने का काम कर रहा है लेकिन लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है कहीं नलों में पानी नहीं तो कहीं का काम अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं बलरामपुर जिला के विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम बुलगाँव और ग्राम सुभास नगर में नल-जल योजना बिलुप्त होती दिखाई दे रही है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जिसमें प्रत्येक गांव के हर- घर में पानी देने की व्यवस्था की गई है लेकिन ठेकेदार के उदासीनता के कारण पानी नहीं पहुंच पा रही है।

जो की कई काई साल बित गई इस योजना की सुरूआत लेकिन बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के बुलगांव एवं सुभासनगर में लोगों को पिछले एक वर्ष से पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से शुरू की गई नल जल योजना देख रेख के अभाव में पूरी तरह से बंद पड़ी है। ग्रामीणो द्वारा आरोप लगाया गया कि पानी टंकी लग-भग एक साल से निर्माण हो चुकी है लेकिन आज तक पूरा पानी नहीं मिला सिस्टम सिर्फ कागजो शिमटकर रह गई है।लेकिन सिस्टम मे बैठे कर्मचारी अधिकार करवाई करने के बजाए गोल – मोल जबाब देते नजर आ रहे हैं जब की एक साल पूरा होने के बाद भी पानी नहीं मिला एक -एक बून्द पानी के लिए तरस है ग्राम पंचायत बुलगांव की जनता सरकार चाहे जितना भी दवे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत और अलग ही बया कर रही है..
ग्राम पंचायत के जनता ने क्या कहा ?
दरअसल बलरामपुर जिला के ग्राम बुलगाँव मे दो ठेकेदार के द्वारा नल जल योजना के तहत काम किया गया था एक ठेकेदार का नाम है सम्भु गुप्ता तो वही दूसरा ठेकेदार का नाम है अजय कुमार यादव लेकिन बात यहाँ है की सम्भु गुप्ता ठेकेदार के द्वारा जो नल जल मे पूरी तरफ सफलता से ग्रमीण जनता को पानी मिला रहा है और ग्रामीण जनता बहुत अच्छी तरह ख़ुश नजर आ रहा है सम्भु गुप्ता का कार्य काल मे किसी तरह के नल जल मे कोई दिकता नहीं है.सम्भु गुप्ता के द्वारा मात्र तीन टंकी सोलर पाईप लाइन का काम किया गया था जो की तीनो पूरी तरह ठीक से संचालित हो रहा है,,

अजय कुमार यादव ठेकेदार के द्वारा जितना भी काम किया गया था वह पूरी तरह से नाकाम साबित होते दिख रही है ज़ब इस बात को अजय कुमार यादव से बात की गई तो उनके अजय कुमार यादव के द्वारा गोल मोल घुमा कर जबाब दिया की मुझे पेमेंट नहीं हुआ तो कैसे काम पूरा करुगा गा लेकिन सोचने वाली बात यहां है की ज़ब सोलर पाईप की काम पूरा हो चूका है तो ग्रामीण जनता को आधी आदुरा पानी क्यों मिल रहा है ग्रमीण ने बोला की अजय कुमार ठेकेदार तहत जितना भी काम किया गया है पूरी तरह नाकाम है कही पाईप फटा है तो कही पानी नहीं तो कही टोटी नहीं लगा है अजय कुमार यादव पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है उनके खिलाफ हम लोगों ने जिला कलेक्टर अधिकारी ज्ञापन भी दिया लेकिन उनके खिलाफ आज तक कोई जवाब नहीं मिला.,
ग्रमीण ने बाताया की लोग जिला प्रसासन कलेक्टर से गुहार लगाने के बावजूद भी हम लोगो पानी नसीब नहीं हुआ नल जल ठेकेदार की रवैया से पानी के लिए पूरी तरह हमलोग वंचित है आखिर समझ मे नहीं आ रहा है हमलोग ग्रामीण जाए तो जाए कहां किसके पास जाए कौन सुनेगा हम लोग का फरियाद जिला प्रशासन को संज्ञान में देते हुए जिला के प्रशासन देखा को अनदेखा देख कर रहा है आखिर हम लोगों को कसूर क्या है ठेकेदार के ऊपर किसी प्रकार का कोई करवाई नहीं कर रहा है जिला प्रशासन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं देता कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन हम लोगों को ज्ञापन कचरा में तब्दील हो गया.
सम्भु गुप्ता ठेकेदार क्या दिया बयान ?
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज शंभू गुप्ता ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब हम अपनी पहली बार सप्लाई करते हैं तो जब ग्रामीण के दरवाजे पर पहली बार पानी आता है तो ग्रामीण की खुशी देखकर हम लोग को लगता है कि हमारा कार्य अब सफल हो गया है हम लोग को बहुत अच्छा लगता है .
खुशी मिलता है सभी ग्रामीण खुश रहें और सभी को दरवाजे पर पानी मिले पहले क्या था कहीं नदी से नाले से पानी माथे में उठाकर लाते थे बहुत परेशानी का सामना करना पढता था अब नल जल मिशन योजना के तहत जब हम लोगों ने सप्लाई किया पानी टंकी तो मैं एक बार गांव में गया देखा तो बहुत अच्छा लगा गांव वाले कितना खुश हैं नल जल मिशन योजना बहुत अच्छी केंद्र सरकार की योजना है