उत्तर – प्रदेश l देवरिया जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के धनौती चौराहे पर मछली बेच रहे एक युवक को दर्जनों मनबढ़ो ने बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी जिसकी शिकायत लेकर थाने पर पहुंचा युवक ने न्याय का गुहार लगाया था.

वही पुलिस ने उसे यह कहकर भगा दिया की जाओ मेडिकल कल होगा युवक दर्द से कराहता रहा लेकिन हल्के के सिपाही का मन नहीं पिघला और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की दो दिनों से यह पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
