छापेमारी के दौरान नकली मोबिल आयल बनाने का जखीरा हुआ बरामद, फैक्ट्री संचालक भनक लगते ही फरार .जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले रामबाग में कोतवाली से महज कुछ दूरी पर बड़ी मात्रा में एक घर में कैस्ट्रॉल कंपनी का नकली मोबिल आयल बनाने का गोरख धंधा संचालित हो रहा था .

मुखबिर की सूचना पर कंपनी की टीम ने नायब तहसीलदार और कोतवाली पुलिस के साथ छापेमारी की तो घर में मोबिल आयल बनाने का जखीरा बरामद हो गया गया।

कंपनी मैनेजर की तहरीर पर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है बताया जा रहा है कार्रवाई के दौरान नकली मोबिल आयल बनाने के कारोबार से जुड़ा कारोबारी मौके से भाग निकला। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर
