उत्तराखंड l उत्तराखंड में इन दिनों कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज़ हो गई है जहां कैबिनेट का विस्तार होना है वहीं कुछ मंत्रियों को हटाया भी जा सकता है और कयास लगाए जा रहे है कि कैबिनेट से तीन मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है वहीं पांच नए चेहरों को इस बार कैबिनेट में जगह मिल सकती है,

इसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि गालीबाज मंत्रियों को कैबिनेट में नहीं होना चाहिए वहीं राज्य में कुपोषित बच्चों की संख्या में ढाई गुना इजाफा हुआ है और चार सो तीस करोड़ से ज़्यादा इसमें खर्च हुए है ऐसे लोगों को कैबिनेट में नहीं होना चाहिए जिनको राज्य की चिंता नहीं है सरकार की जिम्मेदारी है कि काम करने वाले लोगों को कैबिनेट में जगह दे।