करारी कोतवाली में चोरों के हौसले बुलंद।कस्बे के इंद्रा नगर मोहल्ला स्थित एक गल्ला व्यापारी के घर में 18 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर छः लाख रुपए नगदी व सोने चांदी के कीमती आभूषण पार कर दिए थे।घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।स्थानीय कोतवाली में शिकायती पत्र देकर करवाई कि मांग किया था।

करारी पुलिस ने15 दिन बाद गुरुवार को केस दर्ज किया।साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई।देखने वाली बात यह है कि जब पुलिस ने 15 में मुकदमा दर्ज किया तो खुलासा कितने समय में करेगी सवालों के घेरे में करारी कोतवाल।

