देहरादून l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आकर उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा में आने के लिए लोगों से अपील की थी प्रधानमंत्री के इस दौरे से राज्य सरकार उत्साहित है लेकिन विपक्ष ने पीएम के दौरे को लेकर कटाक्ष किया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड आना- जाना लगा रहता है। प्रधानमंत्री सिर्फ बातें करना जानते हैं धरातल पर वह कुछ नहीं करते।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री घाम तापने की बात कर रहे हैं और यहां प्रदेश में रोजगार नहीं है, पहाड़ का व्यक्ति बेरोजगार बैठा है और केवल घाम ही ताप रहा है।

प्रधानमंत्री ने टूरिज्म की बात कही, रोपवे की बात कही, आप 9 घंटे की यात्रा को 3 घंटे में पूरी करने की बात कर रहे हैं, लेकिन केदारनाथ में आम सुविधा अभी तक नहीं है। करन माहरा ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर भी कटाक्ष किया है।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय में उत्तराखंड राज्य रहता है। पीएम मोदी जब भी उत्तराखंड आए हैं तो उत्तराखंड को कुछ देकर ही गए हैं।

प्रधानमंत्री ने शीतकालीन यात्रा की और मुखबा में गंगा की आरती की। प्रधानमंत्री उत्तराखंड में 365 दिन यात्रा के पक्ष में है और उन्होंने सुझाव भी दिए हैं जिस पर सरकार विचार करेगी।
साथ ही वर्ष भर यहां पर्यटक आते रहे उसकी भी रचना बनेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस तो घाम तापने के लायक भी नहीं बची है।प्रधानमंत्री के वक्तव्य को जिस रूप में कांग्रेस ले रही है वह उनकी हताशा को जाहिर करती है।