हाफिजपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश दो नाबालिग ,सहित पांच चोरों का किया गिरफ्तार
हापुड़ पुलिस लगातार वाहन चोरी करने वाले चोरों पर कस रही है नकेल
हाफिजपुर पुलिस ने बुलंदशहर रोड हाईवे के पास से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिक सहित पांच चोरों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त अंकित पदम, सचिन, है। यह शातिर चोर योजना बनाकर दिल्ली एन सी आर में मोटरसाइकिल चोरी करके आसपास के जनपदों में बेच दिया करते थे,

चोरी करने का तरीका,:
एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया शातिर चोर सुनसान स्थानों पर रेकी करते थे रेकी करने के बाद ये शातिर चोर योजनावृद्ध तरीके से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और मोटर साइकिल को मॉडिफाई करके उनकी नंबर प्लेट बदल दिया करते थे। ,और उन मोटरसाइकिल को आसपास के जनपदों में बेच देते थे।

पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी की हुई पांच मोटरसाइकिल में बरामद की है। ये शातिर चोर ग्राम खेड़ा थाना पिलखुवा के रहने वाले है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों व राज्यों में जानकारी कर रही है।