चमोली l खबर चमोली जिले की है जहां नंदा देवी बायोस्फीयर के निदेशक/ वन संरक्षक पर कर्मचारीमें उत्पीड़न का आरोप लगाया है ।जिसको लेकर बीते 19 फरवरी से लगातार आंदोलन कर रहे है। संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति वन विभाग के बैनर तले
आज उन्होंने विभागों में ताले बंदी कर जोरदार नारेबाजी की।

उन्होंने ए कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है जो बिल्कुल भी सहनिय नहीं है। द्वितीय चरण के तहत सर्किल ऑफिस नंदा देवी बायोस्फीयर गोपेश्वर, केदारनाथ वनप्रभाग में तालाबंदी की गई है। यदि जल्द ही उक्त अधिकारी की स्थानांतरण नहीं होता है तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा।

हालांकि फायर सीजन के मध्य नजर वे लोग 24 घंटे खड़े हैं। किसी प्रकार की वनाग्नी की घटना होने पर वे लोग तत्परता से काम करेंगे।
