उत्तर – प्रदेश l निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी, ब्लास्टिंग पर लगी रोक.

जनपद सोनभद्र के तहसील दुद्धी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बघमंदवा और जाताजुआ में पहाड़ी में हो रहे ब्लास्टिंग की वजह से पहाड़ी के आस पास रहने वाले ग्रामीण डर सहम गए है ग्रामीणों का आरोप है कि इस ब्लास्टिंग की वजह से उनके घरों मकानों में दरारें आ गई है ब्लास्टिंग से उड़ी पत्थरे उनके मकानों फसलों को नुकसान कर रहा है । शिकायत करने पर ठेकेदार के लोगों के द्वारा धमकियां दिया जाता है ।

वहीं इसकी शिकायत जब उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव तक पहुंची तो उपजिलाधिकारी दुद्धी मौके का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंच गए । उपजिलाधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो कई ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग से हो रही दिक्कतों, नुकसानों के बारे में उन्हें अवगत कराया । निरीक्षण में कागजात ना दिखाने से असंतुष्ट उपजिलाधिकारी ने कागजात दिखाने तक ब्लास्टिंग पर रोक लगा दी है.
