धमतरी l धमतरी जिले के ग्राम दरबा स्थित नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा हुआ है,जंहा घूमने निकले सात युवकों को स्कार्पियो वाहन ने रौंद दिया ,इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है ,चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है…सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है…

बताया जा रहा है कि बिरेझर चौकी अन्तर्गत ग्राम दरबा के पास रात्रि में खाना खाने के बाद 7 युवक टहलने निकले थे ,इसी दौरान अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन ने सभी को कुचल दिया, जिससे दरबा के 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अभनपुर अस्पताल ले जाया गया है ,दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जप्त कर जांच में जुट गई है।
