बिलासपुर l जिले भर के 4 ब्लॉक के 444 पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर काम बंद कलम बंद का आह्वान करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। पंचायत सचिवों का आरोप है कि कई सालों से शासकीयकरण करने का वादा किया जाता है लेकिन अब तक शासकीयकरण नही किया गया हैं। जिससे नाराज चल रहे पंचायत सचिव हड़ताल पर है। सचिवों की माने तो यह तड़ताल मांग पूरा होने पर ही हड़ताल खत्म होगा अन्यथा हड़ताल जारी रहे गा।

सचिवों की हड़ताल पर जाने से नवनिर्वाचित सरपंच ग्राम पंचायत के विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव पारित नही कर पा रहे है जिससे पंचायत का विकास कार्य ढप पड़ा है।