ग्वालियर l ग्वालियर देहात क्षेत्र के पटाई गांव में चोरी की एक अजीब गरीब घटना सामने आई है। मंदिर में चोरी करने आए चोरों ने पहले मंदिर के बाहर चप्पल उतारडी फिर मंदिर की दहलीज पर मां विंदेश्वरी को प्रमाण कर मंदिर में चोरी करने दाखिल हुए और उसके बाद मंदिर परिसर में लगे लगभग 22 घंटों को एक के बाद एक कर चोरी कर ले गए। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई है। घटना के बाद आक्रोशित गांव वालों ने थाने में जाकर शिकायत की। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की है।

दरअसल ग्वालियर जिले के देहात इलाके के आरोन थाना क्षेत्र के पटाई गांव में खेड़ापति बिंदेश्वरी देवी माता का मंदिर है। जिस्म कई मूर्तियां स्थापित है। यंहा मंदिर गांव ही नहीं आसपास के गांव वालो के लिए एक बड़ा आस्था का केंद्र है और लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंचते है।

यही कारण है कि जिस किसी की भी मनोकामना पूरी होती है तो वहां माता के मंदिर में बड़े-बड़े घंटे चढ़ाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां एक घंटा चोर गैंग सक्रिय हो गया है जो लगातार यहां मंदिर में लगे हुए घंटों को चुरा रहे हैं। इस घटना को लेकर गांव वालों ने कई बार थाने में शिकायत भी दर्ज कराई और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शिकायती आवेदन दिया।
लेकिन आज तक इन चोरों के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नहीं हो पाई और यही वजह है कि अभी तक चोर लगभग अलग-अलग साइज के 22 घंटों को चुरा चुके है। चोरी की घटना को देखने और सुनने के बाद हर कोई हैरान भी है। क्योंकि चोर चोरी करने से पहले मंदिर की चौखट पर मां को प्रणाम कर अंदर दाखिल होने के बाद पूजा अर्चना करते हैं और उसके बाद मंदिर में लगे घंटे को चुराकर ले जाते है।
गांव वालों की माने तो इस तरह की घटना लगभग पिछले 3 साल से लगातार गांव में हो रही है और अब तक लगभग 100 से अधिक घंटे गांव और गांव के आसपास के इलाके से चोरी हो चुके हैं। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं करने से नाराज गांव वाले आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों से घटना को लेकर गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की मांग की। वही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है की घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जा रही है और जो भी इस घटना में शामिल है उन चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।