जांजगीर चांपा l महा कालेश्वर कि नगरी पीथमपुर में रंगपंचमी के अवसर पर बाबा नाथ की नगरी पीथमपुर में 400 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई,,चांदी की पालकी में विराजमान शिवजी की शोभायात्रा में सैकड़ों नागा साधुओं समेत हजारों भक्त बाराती बने,,श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ बम-बम भोले के जयघोष किए और बारात में शामिल होकर परंपरा को निभाया,,शोभायात्रा के बाद हसदेव नदी में शाही स्नान कराया गया,,

इस बार,,गंगा आरती की तर्ज पर पहली बार भव्य महाआरती का आयोजन किया गया,,जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए,,आरती के बाद भगवान शिव की पालकी पुनःमंदिर वापस लाई गई,,रंगपंचमी के अवसर पर इस ऐतिहासिक आयोजन के तहत 10 दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाएगा,,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है,,सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है,,इसके अलावा,,सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके