नारायणपुर l नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का, आईईडी लगाने की फिराक में घूमते हुए कुतुल एरिया के दो माओवादी सदस्य को पकड़ा , सर्चिंग के लिए निकली हुई थी,2 संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे जिससे घेराबंदी कर पकड़ा गया,

संदेहियों को गिरफ्तार में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह आईडी से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आसपास क्षेत्र में लगाए जाने की फिराक में, वे स्वयं को कुतुल एरिया कमेटी के सदस्य बताया तथा विगत 7 वर्षों से काम करना बताये, नक्सली सहयोगी मंगतू एवं गुड्डू गोटा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, उनके कब्जे से आईईडी वायर नक्सली साहित्य बरामद किया गया,