धमतरी l धमतरी वन परिक्षेत्र के ग्राम तुमराबाहर में महुआ बिनने गई एक बुजुर्ग महिला के ऊपर अचानक एक जंगली सूअर ने हमला कर दिया ,महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल धमतरी लाया गया…

वही घटना की जानकारी मिलने पर धमतरी वन परिक्षेत्र के रेंजर और डिप्टी रेंजर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में एक हजार रुपए प्रदान किया गया, बताया जा रहा है कि तुमराबाहर निवासी दुलेश्वरी नेताम आज रविवार की सुबह महुआ बिनने खेत की तरफ गई थी…

महुआ बिनते समय अचानक एक जंगली सूअर आया और उसके ऊपर हमला कर दिया ,वही महुआ बिनने गई अन्य महिलाएं उनको घायल अवस्था में गांव लाया, इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर महिला का उपचार जारी है।