उत्तराखंड l पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने भाजपा सरकार पर साधा निशानापहाड़ों में शराब की दुकानों के विस्तार को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। इसी मुद्दे को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता की समस्याओं को अनदेखा कर केवल शराब कारोबारियों को बढ़ावा दे रही है। रानीखेत पहुंचने पर प्रदीप टम्टा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में शराब की दुकानें खोलना पूरी तरह गलत है।

सरकार को जनता के असली मुद्दों—स्वास्थ्य, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा और महंगाई पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार इन पर शून्य साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि रानीखेत विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह शराब की दुकानें खोली जा रही हैं, जिससे स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है। कांग्रेस पार्टी इस फैसले की कड़ी निंदा करती है और इन शराब की दुकानों का विरोध करेगी।