राजनंदगांव l राजनंदगांव गांधी सभागृह में झरिया यादव समाज द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय युवक युक्तियां परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भाग लेने के लिए दूर-दूर से युवक युवतियों पहुंचे थे ।

महिला प्रदेश अध्यक्ष आशा यादव ने कहा ऐसा सम्मेलन हर जिले में होना चाहिए इससे जिन युवक अपन की शादी नहीं हो रही है उनका साथी मिलने में सरलता जाती है और सामाजिक एकता की सम्मेलन से बढ़ती है।

झरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीत यादव ने कहा इस सम्मेलन से युवक यूतियों को समाज में ही शादी करने की प्रेरणा मिलती है। युवक युवतियों को समझ में ही शादी करना चाहिए।
और समाज की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ना चाहिए