भोपाल l प्रदेश में तेजी से हो रहे हैं विकास कार्य :
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल निर्देशन में प्रदेश में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं।
प्रदेश ने कई क्षेत्रों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जामसांवली सहित प्रदेश में 13 अलग-अलग लोक के निर्माण कार्य से धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

हनुमान लोक का प्रथम चरण का कार्य मई तक पूर्ण करने का लक्ष्य है और द्वितीय चरण में शीघ्र ही हनुमान लोक के विकास के कार्य होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रत्येक वर्ग के कल्याण के कदम उठाए गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को जामसांवली में चमत्कारिक हनुमानजी का पूजन-अर्चन कर प्रदेश के कल्याण एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुड़ी पडवा (नये विक्रम संवत) की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल में पांढ़ुर्णा का विकास प्राथमिकता से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास हो रहे हैं और सभी वर्गों के कल्याण के लिये सरकार प्रतिबद्ध है।
सरकार किसान, युवा, महिला और गरीबों के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है।
इस बार किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी की जा रही है।