नारायणपुर l नारायणपुर जिले में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप खुला, नवीन कैंप बेड़माकोटी थाना कोहकामेटा ओरछा ब्लॉक अबूझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत स्थित है, एक साल के भीतर नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ में खुला 10वां कैंप ,नए कैंप खुलने से राष्ट्रीय राजमार्ग 130-d के निर्माण में तेजी आएगी , महाराष्ट्र सीमा अब मात्र 10 किलोमीटर दूरी रह गई है, बेड़मा कोटी तक प्रशासन के द्वारा जल्द ही बस सुविधा प्रारंभ की जाएगी,

कैप उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के अन्य अधिकारियों के साथ नये कैप में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना,

