जांजगीर चांपा l जांजगीर चांपा जिले के नावागढ़ क्षेत्र के राच्छा भाटा की महिलाओ ने उतरी सड़क पर उत्तर कर पूरे गांव में घूमकर कर अवैध शराब बिक्री करने वालों को रोकने के लिए महिलाओ ने सड़क पर उत्तर कर विरोध प्रदर्शन किया महिलाओ ने कहाँ है यदि अवैध शराब बिक्री करने वालो के ऊपर कार्यवाही नहीं होती है .

तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन कि चेतावनी दी है वही जिला पंचायत सदस्य ज्योति किसन कश्यप ने बताया कि राच्छा भाटा मे हम सभी महिलाओ के साथ मिला कर अवैध शराब बिक्री करने वाले पर रोक लगाने के लिए पुरे गांव मे यह विरोध प्रदर्शन कर रौली निकली गईं है इस पर आबकारी और पुलिस ने इस रोक नहीं लगाई तो उग्र आंदोलन कि चेतावनी दी है साथ ही कहाँ है कि नावागढ़ पुलिस को कई बार शिकायत कि गई है जिस पर पुलिस ने कुछ कार्यवाही नहीं किया गया है और अवैध शराब बिक्री करने वालों को हमेशा संरक्षण देती आ रही है.

अवैध शराब बिक्री करने वालों के ऊपर क़ोई करवाई नहीं कि जाती है तो आने वाले समय मे इससे बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया है इस मामले मे आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि जहाँ पर भी अवैध शराब बिक्री कि शिकायत मिलेगी तो टीम भेज कर जल्द ही करवाई कि जायेगी