धमतरी l धमतरी पुलिस ने लंबे समय से गांजा बेच रहे पति-पत्नी को 6-6 माह के लिए जेल भेजने की कार्रवाई की है ,पुलिस द्वारा पति-पत्नी के खिलाफ आयुक्त न्यायालय रायपुर संभाग में पिट दायर किया गया था ,बता दे कि धमतरी पुलिस के द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है…

जिसके अंतर्गत गांजा बेचने वाले आदतन अपराधी करण धुरी और उसकी पत्नी उषा धुरी के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, न्यायालय आयुक्त रायपुर संभाग ने आरोपियों के द्वारा बार-बार गांजा बेचने के विरुद्ध धमतरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के आधार पर जांच की गई ,जांच में दोनों के द्वारा बार-बार गांजा बेचने की बात पाया गया ,जिस पर न्यायालय ने पति-पत्नी को 6-6 माह के लिए जेल भेजने का आदेश जारी किया है।