- विक्रम पंचाग-2082 का विमोचन भी किया जाएगा
- पार्श्व गायिका सुश्री श्रेया घोषाल की होगी संस्कृतिक प्रस्तुति, ड्रोन शो की होगी प्रस्तुति राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अर्जुनराम मेघवाल 30 मार्च को उज्जैन में विक्रमोत्सव-2025 में शामिल होंगे। उज्जैन में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तर पर ब्रह्मध्वज स्थापना एवं सम्राट विक्रमादित्य पर केन्द्रित नाट्य प्रस्तुति होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा कार्यक्रम में विक्रम पंचाग-2082 का विमोचन किया जाएंगे।
। कार्यक्रम में ड्रोन-शो की प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुश्री श्रेया घोषाल के द्वारा सांगीतिक प्रस्तुति दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा कार्यक्रम में पुस्तक रचनाकार विद्वानों का सम्मान किया जाएगा।
अवंती गौरव सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे।