बलौदाबाजार l पीएम आवास का पैसा आ गया है बोल कर हुआ ठग ,लगभग 2 लाख के गहने लेकर रफू चक्कर हो गए 2 ठग ,पीएम आवास के लिए फोटो खींचने नाम पर उतरवाए गहने ,ठगो ने अकेली महिला को अपने झांसे में लेकर सोने चांदी के जेवरात लेकर हुए रफू चक्कर ,घर पर अकेली थी महिला ठगो ने पति को बुलाने से मना कर दिया घटना को अंजाम ,पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहांसी गांव की घटना ,72 वर्षीय महिला प्रेमा पांडेय के साथ हुआ ठग ,सीसीटीवी फुटैज के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस .
