रुद्रप्रयाग। जान हथेली पर रख कर राहगीर कर रहे आवाजाही ,विकासखंड ऊखीमठ के कुण्ड-चोपता-गोपेश्वर नेशनल हाईवे पर ताला तोक मे सफर करना जानलेवा बना हुआ है । विगत बरसात मे भूस्खलन से प्रभावित ताला तोक का आज तक ट्रीटमेंट न होने से राहगीरो व तुंगनाथ घाटी आवाजाही करने वाले पर्यटको व सैलानियो को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है । आगामी मई माह के प्रथम सप्ताह से चार धाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है ,

यदि चार धाम के शुभारंभ से पूर्व ताला तोक मे नेशनल हाईवे की सुध नही ली गयी तो केदारनाथ से चोपता होकर बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है तथा तुंगनाथ घाटी का तीर्थाटन-पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो सकता है ।
