उत्तराखंड l यूकेडी नेता आशीष नेगी और आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। अल्मोड़ा चौघानपाटा में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और जबरदस्त नारेबाजी की। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा पहाड़ के एक युवक का उत्पीड़न करने के विरोध में उनके युवा साथियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई लेकिन उन पर ही रंगदारी जैसी संगीन आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि यूकेडी नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।
