मध्य प्रदेश l उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,ये है भाजपा के विकास की नई परिभाषा.
पहले बेरोजगारों को “आकांक्षी” नाम दिया अब मोहन सरकार ने शिवराज सरकार में जारी सीएम राइज स्कूल योजना का नाम बदलकर ‘सांदीपनि’ रख दिया है। क्या ये बदलाव शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए है या सिर्फ नाम बदलकर दिखावे की राजनीति को चमकाने और नया रंग बनाने के लिए है? जब शिक्षा के असली मुद्दों पर काम करने की जरूरत थी, तब सरकार ने नाम बदलने की दिशा में कदम उठाया।

जनता अब मूर्ख नहीं है, ये सब नाम बदलने की सस्ती राजनीति है। हमें असली सुधार चाहिए, दिखावा नहीं!!
