धमतरी l धमतरी जिले के ग्राम छाती में एक ट्रैक्टर घर में जाकर घुस गया ,इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई है… जबकि घटना में दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं ,बताया जा रहा है कि उपेंद्र साहू ट्रैक्टर को चलाते हुए आ रहा था… तभी ग्राम छाती में बाइक चालक को बचाने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में जाकर घुस गया , हादसे में ट्रैक्टर चालक व घर की दो महिलाएं घायल हो गई , वही अस्पताल में इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई , फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
