दुर्ग l गर्मी का मौसम आते ही पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन के तैयारियों की पोल खुलने लग जाती है,, दुर्ग जिले के ग्रामीण विधासभा क्षेत्र में हालात कुछ ऐसे ही हैं,, ग्राम पंचायतों के साथ निगम रिसाली के 40 में से लगभग 17 वार्डों में लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुँच रहा है,, कहीं बोरवेल सूख गए हैं तो कहीं तालाब सूख गए हैं,,

लोगों को बेहद कम कीमत में पीने का पानी उपलब्ध कराए जाने को लेकर लगाए गए बहुत से वाटर एटीएम भी खराब पड़े हैं,, फ़िल्टर प्लांट और इंटक वैल का ना होना भी समस्या का एक बड़कारण है,,

रिसाली निगम की महापौर शशि सिन्हा का कहना है कि जिन वार्डों में दिक्क़त है वहाँ टैकरों के माध्यम से पानी पहुँचाया जा रहा है,, राज्य शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया,, इधर आम आदमी पार्टी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दुर्ग को एक शिकायत और सुझाव भरा ज्ञापन भी सौंपा है,,,,
