बलरामपुर l बलरामपुर जिला सहकारी बैंक में किसानों ने आज हंगामा कर दिया ,किसान बैंक प्रबन्धन की अव्यवस्थाओं को लेकर लामबंद हो गए.जिसके बाद मौके पर एसडीएम और जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव पहुंचे.और किसी तरह किसानों के लाइन लगाने से लेके पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की.वही एसडीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, बैंक प्रबन्धन को निर्देश दिए गए है.जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक व कृषि मंत्री रामविचार नेताम के पहल पर बैंक के सामने शेड का निर्माण कराया जाएगा!.

दरअसल सहकारी बैंक में धान का बोनस व धान का पैसा लेने पहुंचे थे.लेकिन किसानों को बैंक में अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा.किसान चिलचिलाती धूप में बैंक के बाहर लाइन लगाकर अपनी बारी कर इंतजार कर रहे थे.और यही वजह रही कि किसानों का गुस्सा फूट पड़ा!.इधर किसानों का आरोप है कि..बैंक प्रबन्धन रकम देने में भी मनमानी करता है.और कैश लिमिट 20 हजार कर दिया गया है!.
बैंक पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किसानों से चर्चा करते हुए..उन्हें आश्वस्त किया कि..उनकी समस्याओं का समाधान कृषि मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर जल्द की जाएगी!.
इधर एसडीएम ने बैंक प्रबन्धन को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए है!