कोंडागांव l लघु वनोपज संघ हड़ताल पर, 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल, 36 वर्षो बाद भी नियमित नही , रिटायर एवं मृत्यु पर जीवन निर्वाह राशि एवं अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।

कोंडागांव जिले भर के राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति कर्मचारी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर वन मंडल के समीप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है, उनका कहना है कि हम वन विभाग में 36 वर्षों से कार्यरत है आज तक सरकार ने हमे नियमिति नही किया है,हमे नियमित किया जाए, साथ ही अन्य मांगों के साथ सेवानिवृत्त एवं मृत्यु पश्चात जीवन यापन के लिए एकमुश्त उपादान राशि एवं अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाए.
