लखनऊ l समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा संगा पर की गयी टिपणी के विरोध मे क्षत्रिय समाज ने मोर्चा खोल दिया है ,लखनऊ के 1090 चौराहे पर भारी संख्या मे 36 क्षत्रिय संगठनो ने एक साथ हूंकार भरते हुए महासंग्राम यात्रा शुरू कीऔर समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर नारे लगाए…..

1090 से शुरू होने वाली महासंग्राम यात्रा मे क्षत्रिय समाज के 36 संगठन शामिल हुए है जो समाजवादी पार्टी और उनके सांसद रामजी लाल सुमन का विरोध कर रहें है ,राम जी लाल सुमन ने राणा संगा पर आपत्तिजनक टिपड़ी की थी जिसको लेकर सियासी भूचाल ना सिर्फ राजनितिक दलों मे है बल्कि अब क्षत्रिय समाज के लोगो ने भी सपा सांसद के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर मोर्चा खोल दिया है ,संगठन से जुड़े 100 से ज़्यादा लोग आज 1090 चौराहे पर इकठ्ठा होकर नारेबाज़ी कर रहें थे…..
और सपा के खिलाफ हूंकार भरी ,100 से ज़्यादा की तादात मे लोग लोहिया पथ होते हुए हज़रतगंज चौराहे पर स्तिथि गांधी प्रतिमा तक जाने के लिए अड़ गए ,जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन को सबक सिखाने और अपनी ताकत दिखाने के लिए हम इकठ्ठा हुए है ,अगर किसी भी राजनितिक दल ने राणा संगा पर अमर्यादित टिपणी की या उनपर ऊँगली उठाई तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा, समाजवादी पार्टी ने ऐसा कर के क्षत्रिय समाज को ठेस पहुंचाया है….