देहरादून l स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के देहरादून स्थित आवास पर लोक सेवा आयोग से चयनित औषधि निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

साथ ही चयनित सभी 18 औषधि निरीक्षकों को खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पहली तैनाती भी दे दी है। वही मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन नियुक्तियों से विभागीय कार्यों में गति आएगी और दवा निर्माण एवं विक्रय प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी नव नियुक्त निरीक्षकों को शुभकामनाएं भी दीं।
