दुर्ग l दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम के साथ हुए अमानवीय कृत्य को लेकर मुख्यमत्री का किया पुतला दहन, लचर कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
प्रदेश में बढते अपराध और मासूम बच्चियों और महिलों की असुरक्षा को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैंज के निर्देश पर मुंगेली जिले में भी जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया।

गौरतलब हो कि बीते दिनों दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना अंतर्गत ओम नगर में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर पुरे प्रदेश भर में विरोध किया जा रहा है। प्रदेश में बढते आपराधिक मामलो की गूंज सदन में भी उठ चुकी है।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनश्याम वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और मासूम बच्चियों को सुरक्षा देने में असमर्थ रही है। आये दिन महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ रहे है। जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा, “यदि सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।” जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है और निष्क्रिय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। उन्होने पीड़िता के परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने सहित प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई और दोषियों को शीघ्र कड़ी सजा देने की मांग की।