राजनंदगांव l राजनंदगांव अप्रैल माह में गर्मी पूरे प्रदेश में शुरुआत में है और इस बार गर्मी अपनी चरम पर चल रही है। गर्मी सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। ट्यूबवेल के पानी सूख रहे हैं और तालाब और नदी में भी पानी कम पड़ रहा है।
बुजुर्ग कहते हैं पानी पिलाने से पुण्य मिलता है तो ऐसा पुण्य कमाने का काम स्काउट और गाइड के बच्चे रोड में कर रहे हैं ।
और घड़े का ठंडा पानी रास्ते से गुजरने वाले लोगों को पिला रहे हैं.


राजेंद्र गोलछा राज्य स्काउट एंड गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष है ने कहा स्काउट और गाइड का काम लोगों की सेवा करना लोगों की समस्या सुना और उनको समस्या से बाहर निकलना है स्काउट एंड गाइड की मदद से हमने पेयजल केंद्र का उद्घाटन किया है और इस माध्यम से बढ़ती गर्मी में आम लोगों को राहत दिलाना है।
