मौके से दो हिरणों के कटे हुए अवशेष एवं बिना लाइसेंस की बंदूक और बाइक हुई बरामद..
एक शिकारी हुआ फरार पुलिस ओर वन विभाग जांच में जुटी….

सिरोंज तहसील के ग्राम खेजड़ा गोपाल के आसपास जंगल में 11 अप्रैल की रात करीब 1 बजे हिरन का शिकार कर के भाग रहें शिकारियों को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किया आपको बता दे कि मौके से दो हिरणों के कटे हुए अवशेष एवं बिना लाइसेंस की बंदूक के साथ एक बाइक भी बरामद हुई हैं मामले में एक आरोपी की पहचान मजहर मियां टोरी मोहल्ला सिरोंज निवासी के रूप में हुई हैं पुलिस ने शिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे मामले की जांच में जुटी.

