बलौदाबाजार l पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों को समर्पित एक अनूठा आयोजन भाटापारा के शहीद ग्राम गुर्रा के जोगी द्वीप में देखने को मिला। यहां आदिवासी समाज के 54 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी वर पारंपरिक बैलगाड़ियों से बारात लेकर आए। ग्राम अर्जुनी से निकली बारात के आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण बचाना, परंपरा निभाना और समाज में एकता लाना था।

बता दें कि बारात ग्राम अर्जुनी से खमरिया होते हुए जोगी द्वीप पहुंची। जिसमें सभी बाराती आदिवासी परिधान में शामिल हुए। वर पारंपरिक बैलगाड़ियों में सवार होकर पहुंचे। यहां कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज आदिवासी गिनवाना समाज सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत हो रहा है, इस समाज से सभी समाजों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।


पिछली बार सड़क बनाने की मांग किए थे जिसे बजट में शामिल होने की जानकारी दी साथ ही नई सड़क की मांग को भी जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गोंडवाना समाज प्रकृति का पुजारी है।
