अलीराजपुर l अलीराजपुर नगर के मुख्य मार्ग ट्रेफिक व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर पुलिस प्रशासन और नगर पालिका विभाग के बीच हुई संयुक्त बैठक हुई थीं ,बैठक में नगर की यातायात व्यवस्थाओ के बारे में चर्चा हुई। इसी कड़ी में नगर पालिका सीएमओ कमल मुजाल्दा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार नगर पालिका और यातायात पुलिस द्वारा रविवार को एमजी रोड़ पर हाथ ठेला और मकानों के आगे बने ओटलों के नीचे समान हटाने को लेकर सयुंक्त रूप से कार्रवाई की हैं ।


कार्यवाही के दौरान नगरपालिका सीएमओ सहित पूरा अमला मौजूद रहा । आपको बता दे कि जिला प्रशासन होने के बावजूद यातायात पुलिस के पास पर्याप्त बल मौजूद नही हैं । जिससे नगर की यातायात व्यवस्था गड़बड़ा रही हैं , अब देखने वाली बात होगी कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी या एक समय के बाद ठंडे बस्ते में चले जायेगी ।