राजनांदगांव l पूरे देश में स्वच्छता संरक्षण का काम चल रहा है राजनांदगांव भी नए महापौर मधुसूदन यादव भी राजनांदगांव को स्वच्छता संरक्षण में राजनांदगांव नगर निगम को इनाम दिलाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। पूरा निगम स्वच्छता संरक्षण की ओर ध्यान दे रहा है इसी के चलते । शौचालय पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राजनांदगांव नगर निगम के आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया टॉयलेट का रिनोवेशन चल रहा है।


नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया नगर निगम क्षेत्र में कुल 62 कम्युनिटी एवं सार्वजनिक टॉयलेट हैं जिनकी साफ सफाई और रिनोवेशन पर ध्यान दिया जा रहा है। पानी एवं स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्था का भी प्रबंध किया जा रहा है।
तीन पिक टॉयलेट है जो महिलाओं के लिए हैं उसे पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि अधिक से अधिक महिलाएं टॉयलेट का उपयोग करें, महिला टॉयलेट में हैंड वॉश डिस्पेंसरी का भी उपयोग किया गया.
