दुर्ग l दुर्ग से बड़ी ख़बर है, सेलूद पुल के पास तांदुला नहर में दुर्ग शहर के 2 व्यक्ति डूब गए हैं,, जिनकी खोजबीन SDRF टीम द्वारा की जा रही है,, बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल कि शाम 4 बजे दोनों डूब गए थे,, कार की चाबी भी डूबने वाले व्यक्ति के पास है,, कार में कुल 3 लोग सवार थे जिसमें कार चालक बच गया है,,

दोनों नहर में डूबे दोनों व्यक्तियों में से एक का नाम नन्द किशोर ध्रुव उम्र 38 वर्ष और दूसरे का नाम प्रहलाद उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है जोकि नया रायपुर मंत्रालय में पदस्थ थे,, तांदुला नहर जिससे कि BSP प्लांट में पानी दिया जाता है गहराई से 8 फिट ऊपर पानी चल रहा है, दोनों धनोरा एवं कसारीडीह के निवासी बताए जा रहे हैं,, sdrf की टीम के साथ उतई पुलिस नहर में जाल डाल कर लाश की खोजबीन कर रहे हैं,,,,,,,

