मनोरंजन l 10 अप्रैल को रिलीज हुई यह एक्शन थ्रिलर फिल्म ने छठे दिन भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. गदर 2 के बाद सनी देओल की इस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. बीते पांच दिनों में जाट ने कमाई के नए रिकॉर्ड भी बनाए है. अब फिल्म के छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आया है. जिसमें सनी देओल की फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

छठे दिन यानी मंगलवार को भारत में लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.’जाट’ ने पहले पांच दिनों में 47.50 करोड़ रुपये नेट कमाए थे, और छठे दिन की कमाई ने इसे और मजबूती दी. फिल्म को हिंदी दर्शकों ने खूब पसंद किया, जिसका असर इसके 13.07% के औसत ऑक्यूपेंसी रेट में दिखा. सुबह के शो में 8.13% और दोपहर के शो में 18.01% ऑक्यूपेंसी रही.