मनोरंजन l ‘डॉन 3’ फिल्म के ऐलान के बाद से ही दर्शकों के बीच ‘डॉन 3’ को लेकर उत्साह बना हुआ है. फिल्म में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाले थे.
कियारा आडवाणी ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से ‘डॉन 3’ छोड़ दी है. अब वो फिल्म का हिस्सा नहीं होने वाली हैं जिसके बाद से एक बार फिर फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम को लेकर बज बना हुआ है और कई तरह के कयास लग रहे हैं.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार कियारा आडवाणी के फिल्म से निकलने के बाद मेकर्स शरवरी के नाम पर विचार कर रहे हैं. एंटरटेनमेंट पोर्टल के सोर्स के मुताबिक शरवरी के साथ एक और एक्ट्रेस के नाम के बारे में विचार किया जा रहा था.
शरवरी ने बाजी मार ली है औऱ वो फिल्म का हिस्सा होंगी. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट की टीम उन्हें अपने साथ पाकर बहुत उत्साहित है. शरवरी भी इस बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं और साथ ही यह फिल्म ‘अल्फा’ से अलग है, हालांकि दोनों ही स्टाइलिश एक्शन फिल्में हैं.