सी.बी.एस.ई. नई दिल्ली के निर्देश अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय भुनेश्वर सीबीएसई के तत्वधान में बिलासपुर से मास्टर ट्रेनर प्रकाश कुमार गुप्ता तथा शुभांक सिंह ठाकुर के द्वारा धरमजयगढ़ में आकर दो दिवसीय शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर उन्हें गणित विषय पर केंद्रित क्षमता आधारित मूल्यांकन बढ़ाना जिससे इसका सीधा असर बच्चों की सर्वांगी विकास पर हो ।

प्रशिक्षण में रायगढ़ और जशपुर जिला के 8 स्कूल..
जिसमें Dav स्कूल छाल, Dav स्कूल धर्मजयगढ़, Dav स्कूल लैलूंगा, एकलव्य स्कूल धरमजयगढ़, एकलव्य स्कूल लैलूंगा, उर्षु लाइन धरमजयगढ़,
नेशनल विवेकानंद कॉन्वेंट हाईस्कूल नवापारा छाल, सेंट जेवियर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पत्थलगांव के शिक्षक शामिल हुए।