आज होगा केदारनाथ यात्रा का आगाज,
शाम को केदारपुरी के रक्षक भैरव पूजन के साथ शुरू होगी यात्रा
8 कुन्तल फूलो से सजा ओकारेश्वर मन्दिर,
एंकर : ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा का आगाज आज शाम केदारपुरी के क्षेत्र रक्षक भैरव पूजन के साथ शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से होगा। बीकेटीसी की ओर से बाबा केदार के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर को आठ कुन्तल फूलो से सजाया गया है। केदारनाथ यात्रा पडावो पर धीरे-धीरे रौनक लौटने लगी है ।

28 अप्रैल को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आर्मी की बैण्ड धुनो व भक्तो की जयकारो के साथ ऊखीमठ से धाम के लिए रवाना होगी। विभिन्न यात्रा पडा़वो पर श्रद्धालुओ को आशीर्वाद देते हुए 1 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 2 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट प्रात 7 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जायेंगें ।