माओवादियों की मांद में पहुंचे सुरक्षाबल, बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर की विशाल गुफा का किया खुलासा
बीजापुर: बीजापुर और तेलंगाना सीमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों ने माओवादियों के एक बड़े ठिकाने का पता लगाया है। सूत्रों के अनुसार, जवानों ने एक ऐसी विशाल गुफा को खोज निकाला है जिसमें एक समय में लगभग 1 हजार लोग रह सकते हैं।
सुरक्षाबल जब इस गुफा तक पहुंचे तो माओवादी पहले ही जवानों की भनक पाकर वहां से फरार हो चुके थे। बताया जा रहा है कि इस गुफा को माओवादियों ने सुरक्षित पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल किया था। गुफा के चारों ओर नक्सलियों ने सुरक्षा के मद्देनजर करीब 15 आईईडी (बम) बिछा रखे थे, जिन्हें जवानों ने सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर गुफा तक पहुंच बनाई।

गुफा की तलाशी पूरी करने के बाद अब फोर्स दुर्गमराजगुट्टा और कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में स्थित अन्य गुफाओं की सघन सर्चिंग कर रही है। घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों के बीच फोर्स अत्यंत सतर्कता के साथ कदम बढ़ा रही है क्योंकि आशंका है कि वहां भी माओवादियों ने विस्फोटक बिछा रखे हैं।
फिलहाल ऑपरेशन जारी है और मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों की ओर से आधिकारिक तौर पर बरामदगी और कार्रवाई की पूरी जानकारी साझा की जाएगी।