रायपुर के अलावा भाटापारा, तिल्दा, नेवरा, आरंग, धमतरी, महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर, नवापारा राजिम में सटोरियों ने सुरक्षित ठिकाना बना रखा है। सटोरियों के गुर्गे मोटे कमीशन पर सटोिरयों के लिए काम करते है। इन सटोरियों का नेटवर्क देश-विदेश तक फैला हुआ है । पिछले महीने सटोरियों के नेटवर्क को तहस-नहस कर बलौदाबाजार पुलिस ने अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो दिल्ली से बैठकर पूरे देश को ऑनलाइन जुए के जाल में फंसा रहे थे। दिल्ली से गिरफ्तार 10 सट्टेबाज:एक लंबी तकनीकी जांच और कड़ी निगरानी के बाद बलौदाबाजार पुलिस ने राजधानी दिल्ली में दबिश देकर गिरोह के 10 सक्रिय सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

पकड़े गए आरोपी रायपुर, भाटापारा, जांजगीर, बिलासपुर, राजनांदगांव, रीवा और चित्रकूट के रहने वाले हैं। इनमें भाटापारा के तीन प्रमुख बुकी भी शामिल हैं, जो दिल्ली से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा ऑपरेट कर रहे थे, और स्थानीय युवाओं को मोबाइल ऐप और लॉगिन आईडी देकर सट्टा खेलने के लिए जोड़ रहे थे।