कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार 2025 के संबंध में पत्रकार-वार्ता ली। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में सुशासन की स्थापना को लेकर लगातार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। शासन-प्रशासन के हर स्तर पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शासकीय कार्यों में पारदर्शिता आए, योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो और इनका लाभ उन जरूरतमंद वर्गों तक समयबद्ध ढंग से पहुंचे,

जिनके लिए योजनाएं बनाई गई हैं प्रेस वार्ता में कलेक्टर ने बताया कि सक्ती जिले में कुल 1 लाख 3 हजार 321 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें मांग एवं शिकायत में से लगभग 26 सौ आवेदनों का निराकरण किया गया है। बाकी आवेदनों का निराकरण के लिए जिले में कुल 30 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जो 5 मई से 30 मई तक चलेगी इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों पर की गई विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में आवेदन भी लिए जाएंगे।
विभागीय अधिकारी समाधान शिविरों में विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे। प्रेस वार्ता में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, जनसंपर्क अधिकारी आनंद दुबे एवं मीडिया के विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित थे।